Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाती है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक ट्रक से 2150 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
भागने में सफल रहा ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल फैक्ट्री के पीछे एक लावारिस ट्रक में शराब रखी गई है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस को मौके पर देख ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग निकला. हाईवे पर रोड जामकर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा.
समाचार अपडेट की जा रही है…
The post Bihar Crime: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने शराब तस्करी का किया भंडाफोड़! 25 लाख की विदेशी शराब जब्त appeared first on Naya Vichar.