Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के खबड़ा में बीते 19 जनवरी को फ्लिपकार्ट के गोदाम में 5.63 लाख की डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी राजाबाबू को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है. सदर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार की देर रात बिहार और हावड़ा सिटी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे हावड़ा थाना अंतर्गत 27 नित्याधन मुखर्जी लेन से गिरफ्तार किया. आरोपी राजाबाबू के खिलाफ बिहार में हत्या, डकैती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका नाम राजा महतो उर्फ राजाबाबू है.
2022 में भी की थी कर्मचारी की हत्या
2022 में भी राजा बाबू और उसके शागिर्दों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मल्टीनेशनल कंपनी के गोदाम लूटपाट की थी. उस समय राजा बाबू ने गोदाम के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी. तब से बिहार की पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ रही थी. बिहार पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजा बाबू बंगाल में छुपा हुआ है. पुलिस ने हावड़ा सिटी पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद शुक्रवार को हावड़ा थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बीते दिनों पुलिस ने किया था मामले का खुलासा
बीते दिनों पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया था. पुलिस ने कहा कि 10 अपराधियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था. इसमें सरैया समेत आसपास के पड़ोसी जिले के अलग- अलग जगहों के अपराधी शामिल थे. एसआइटी ने वारदात में शामिल लाइनर संदीप कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने डकैती व हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस, गोदाम से लूटे गए दूसरे नाम का दो आधार कार्ड, इकार्ट लिखा हुआ चार खाली रैपर, 12 हजार नकदी, चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: ससुर की हत्या मामले में बहू और पोती को आजीवन कारावास, आपसी विवाद का है मामला
The post Bihar Crime: फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती और लूटपाट का आरोपी राजाबाबू हावड़ा से गिरफ्तार, हत्या समेत कई गंभीर अपराध में नाम appeared first on Naya Vichar.