Bihar Crime: सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत तेम्हुआ गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया था. आरोपियों ने शव को सरेह के एक तालाब में करीब सात फीट गड्ढा कर उसमें दफना दिया था. बुधवार को सूचना मिलने पर सीओ रामकुमार पासवान व थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, दारोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम स्थल पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, तेम्हुआ गांव निवासी राम भरोस राय के पुत्र सुजीत कुमार का एक वर्ष पूर्व कंचन देवी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. एक वर्ष बीतने के बाद मंगलवार की रात कंचन देवी की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के लिए तेम्हुआ गांव के एक सरेह स्थित तालाब में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर मृतका के ससुर राम भरोस राय व सास हीरा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मृतका कंचन देवी की मां इंदु देवी ने इसे हत्या का मामला बताया है, जबकि ससुर राम भरोस राय ने बताया कि स्त्री स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रामभरोस राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि स्त्री के शव को सरेह के एक पोखर में गढ्ढा खोद कर दफना दिया गया है. जिसके आलोक में मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रामकुमार पासवान के साथ शव को गढ्ढा से बरामद किया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
Also Read: मिथिलांचल को मुंबई सेंट्रल से जोड़ेगी यह ट्रेन, जानें किस स्टेशन से होकर गुजरेगी अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस
The post Bihar Crime: सीतामढ़ी के पुपरी में नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने गड्ढे खोदकर निकाला शव appeared first on Naya Vichar.