Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी स्थित रीगा थाना क्षेत्र की सिरौली द्वितीय पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव वार्ड नंबर 10 में तीस वर्षीय युवक का शव अपने ही घर में मिलने पर सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के मेही लाल सिंह के 30 वर्षीय पुत्र एकलव्य कुमार के रूप में हुई है. एकलव्य कुमार के गर्दन पर रस्सी का निशान पाया गया है. उसकी एक आंख भी फोड़ दी गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बचाव करने के दौरान हमलावरों के हमले से युवक की आंख फूट गई होगी. उसके बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई है.
जमीनी विवाद में हत्या का आरोप
मृतक की मां सुमित्रा देवी ने जमीनी विवाद में अपने पुत्र के हत्या करने की बात बताई है. सुमित्रा देवी के अनुसार बीती रात पड़ोस के पूजा में शामिल होने गई थी. वापस आने पर पुत्र को मरा हुआ पाया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर आकर आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां ने बताया कि एकलव्य कुमार दो रोज पूर्व ससुराल गया था.
जांच में जुटी पुलिस
पत्नी अपने मायके में है. वहां से आने के बाद एकलव्य और मां घर में था. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा भी पहुंचे. उन्होंने बारीकी से घटनास्थल की जांच के साथ सुराग तलाशने के लिए पूछताछ की. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण गर्मी, नौतपा में पृथ्वी से सूर्य की सीधी किरणें बढ़ायेगी तपिश
The post Bihar Crime: सीतामढ़ी में रस्सी से गला घोंट कर युवक की हत्या, जब मां पहुंची घर तो बेटा का मिला शव appeared first on Naya Vichar.