Bihar Crime: गया पुलिस ने 4 दिन पहले दफनाई गई एक स्त्री की लाश को जेसीबी से जमीन खोदकर बाहर निकाला है. मृतका की पहचान सुधा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के ससुराल वालों ने ही उसकी लाश को दफनाया था. शव को जल्दी गलाने के लिए उस पर ढेर सारा नमक भी डाल दिया गया था. अब पुलिस ने शव को 8 फीट गड्ढा खोदकर बाहर निकाला है.
ससुराल वाले कर रहे थे पैसे की डिमांड
मृतका की मां सरोज देवी का कहना है कि 9 महीने पहले टिकारी थानाक्षेत्र के लाव गांव के रहने वाले सुनील कुमार के साथ उनकी बेटी सुधा की शादी हुई थी. सुनील दूसरे राज्य में रहकर नौकरी करता है. शादी में दहेज भी दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले 1 लाख रुपए अतिरिक्त देने की मांग कर रहे थे. इस बात को लेकर बेटी के साथ वे लोग अक्सर मारपीट करते थे.
मृतका की मां ने इन पर लगाए आरोपी
सरोज देवी ने आगे कहा, “मैं अपनी बेटी से रोज फोन पर बात करती थी. 27 जनवरी को जब बेटी से बात नहीं हुई. अनहोनी की आशंका के बाद मैं बेटी के ससुराल पहुंच गई. पहले तो सुधा के ससुराल वालों ने मुझे सुधा के बारे में कुछ नहीं बताया. बाद में जोर देने के बाद कहा कि सुधा ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन गांव वाले ने बताया कि आपकी बेटी की हत्या कर उसे दफना दिया गया है.”
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
इसके बाद 29 जनवरी को मृतका के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. 30 जनवरी को पुलिस ने ससुर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि बहू ने जहर खाकर जान दे दी थी, जिसके बाद हम लोगों ने शव को ठिकाने लगाया है. गिरफ्तार लोगों में मृतका के ससुर सत्येंद्र प्रसाद, बेलागंज श्रीपुर के रहने वाले ममेरा देवर नीतीश कुमार और टिकारी के रहने वाले बिपौली कुमार शामिल हैं. बिपौली कुमार ने डिस्पोजल का सामान इकट्ठा किया था. साथ ही गड्ढा करने के लिए कुदाल आदि का भी जुगाड़ किया था. मृतका के पति सुनील कुमार समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर का कहना है कि जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को बरामद किया गया है. करीब 7 से 8 फीट गड्ढा कर शव को दफनाया गया था. 3 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृतका की मौत का राज खुलेगा.
ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस बड़े रेलवे स्टेशन को लगा 1.61 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला?
The post Bihar Crime: 4 दिन बाद कब्र खोदकर स्त्री के शव को बाहर निकाला, जानिए पुलिस ने क्यों लिया यह एक्शन? appeared first on Naya Vichar.