Bihar Dream11 News: कहते हैं ना कि किस्मत का ताला खोलने के लिए प्रयास जरूरी है. इसी प्रयास ने बिहार के नवादा के अमीपुर गांव के रहने वाले एक युवक को करोड़पति बना दिया है. करोड़पति बनने वाले युवक का नाम मिथुन कुमार है. मिथुन ने रविवार को ड्रीम-11 में टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीते हैं. आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो सोमवार (19 मई, 2025) को लड़के को घर से हटाना पड़ा.
ईंट-भट्टे पर काम किया…ट्रक भी चलाया
फिलहाल तो मिथुन का परिवार बहुत खुशी में है. मिथुन की मां जरिया देवी ने कहा कि उनका बेटा पिछले करीब सात सालों से ड्रीम-11 स्पोर्ट्स रहा था. मिथुन पहले तो ईंट-भट्टे पर काम करता था. बाद में ट्रक चलाने लगा. उन्होंने कहा कि ड्रीम-11 स्पोर्ट्सने से बेटे को कई बार मना भी किया लेकिन वह चुपचाप गेम स्पोर्ट्सता रहा.
भावुक हुई मिथुन की मां
जरिया देवी एक तरफ चार करोड़ रुपये को लेकर खुश थीं तो दूसरी तरफ वह भावुक भी नजर आईं. उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत 15 साल पहले ही हो गया था. पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी. ईंट-भट्टे पर काम करके किसी तरह घर चल रहा था.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
तीन भाई में सबसे छोटा है मिथुन
बेटे की इस जीत से परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. मां ने कहा कि तीन बेटे हैं जिसमें से मिथुन सबसे छोटा है. बताया जाता है कि मिथुन ने रविवार (18 मई, 2025) को राजस्थान और पंजाब की टीम बनाई थी. इस टीम ने मिथुन की तकदीर बदल दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा के रहने वाले मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1183.5 अंक मिले. मैच समाप्ति के बाद पता चला कि मिथुन ने चार करोड़ रुपये जीत लिए हैं. इस समाचार के सामने आते ही गांव में लोग मिथुन से मिलने पहुंच रहे हैं. हालांकि परिजनों ने मिथुन को कहीं दूसरे जगह भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: Begusarai News: ‘पीओके हिंदुस्तान का था और रहेगा’: गिरिराज सिंह ने बंगाल प्रशासन पर भी साधा निशाना
The post Bihar Dream11 News: ड्रीम-11 ने बदल दी तकदीर, बिहार के मजदूर ने जीते 4 करोड़ appeared first on Naya Vichar.