Bihar Election: चिराग पासवान ने आज अपने दिल्ली आवास पर पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलायी है. यह बैठक सुबह 11 बजे से होनी है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी. बीते तीन दिनों से लगातार चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात हो रही थी. शुक्रवार की मीटिंग के बाद ऐसा लगा जैसे चिराग और बीजेपी के बीच बात बन गयी है. अब चिराग पासवान ने अपने संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलायी है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में चुनावी रणनीति और कैंडिडेड्स के नाम पर फाइनल चर्चा होगी. इसके साथ ही आज दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की भी बैठक है.
चिराग के बाद कुशवाहा रूठे, गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात
एक तरफ एनडीए में जहां तीन दिनों के मान मनौव्वल के बाद लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मूड कुछ ठीक लगा तो दूसरी तरफ अब उपेंद्र कुशवाहा रूठ गये हैं. उन्होंने आज सुबह-सुबह अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.
इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात गृहमंत्री शाह से होनी है. नेतृत्वक गलियारों में यह चर्चा है कि एनडीए की तरफ से उन्हें 6 सीटों का ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन वो 20 की डिमांड कर रहे हैं. आज की मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चर्चा होने की संभावना है.
BJP विधायक मिश्रीलाल का पार्टी से इस्तीफा

बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “अब बीजेपी में बने रहना संभव नहीं है, क्योंकि पार्टी में गरीबों और पिछड़ों का कोई सम्मान नहीं है। बीजेपी हमेशा से गरीबों, दलितों और पिछड़ों की विरोधी रही है और उनके हितों के लिए कभी काम नहीं किया.”
ALSO READ: Bihar Election 2025: चिराग के बाद अब कुशवाहा ने बढ़ायी BJP की चिंता, बोले- बातचीत अभी पूरी नहीं हुई…
The post Bihar Election: चिराग पासवान ने बुलायी बैठक, गृहमंत्री शाह से मिलेंगे कुशवाहा, एनडीए में सीट शेयरिंग पर जंग जारी! appeared first on Naya Vichar.