Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान कई बड़े एलान उन्होंने किये. स्त्रीओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा, अगर महागठबंधन की प्रशासन बनती है तो वे स्त्रीओं के लिये MAA और BETI योजना लायेंगे.
क्या है MAA-BETI योजना?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने MAA और BETI योजना के बारे में विस्तार से बताया. MAA का फुल फॉर्म तेजस्वी यादव ने M- मकान, A- अन्न, A- आमदनी बताया. जबकि BETI का फुल फॉर्म नेता प्रतिपक्ष ने B- बेनेफिट, E- एजुकेशन, T- ट्रेनिंग और I- इनकम बताया. इस तरह से तेजस्वी यादव स्त्रीओं के लिये ये खास योजना लाने वाले हैं.
समाचार अपडेट हो रही है…
The post Bihar Election 2025: क्या है तेजस्वी की MAA-BETI योजना? बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा एलान appeared first on Naya Vichar.