Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है. इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली पहुंचेंगे. चर्चा है कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.
सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर हो सकती है बात
आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक महागठबंधन की रणनीति और सीट शेयरिंग को लेकर बेहद खास मानी जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे संग बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बातचीत की जायेगी. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य को मनाने के लिये सीटों को लेकर फैसला लिया जायेगा.
दिल्ली में आज राहुल-खड़गे संग तेजस्वी की होगी खास मीटिंग, सीट शेयरिंग पर बन सकती है बात.#Delhi #RahulGandhi #TejashwiYadav #SeatSharing #Biharelection #BiharElection2025
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 12, 2025
मुकेश सहनी के पोस्ट से लगाए जा रहे कयास
दरअसल, इससे पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद सियासी हलचल मच गई थी. मुकेश सहनी ने लिखा था, ’14 नवंबर को हम बिहार में ऐसी प्रशासन बनाएंगे, जहां हर वर्ग को उसका हक और सम्मान मिलेगा’. गौर करने वाली बात यह थी कि मुकेश सहनी के इस पोस्ट में महागठबंधन के किसी भी नेता की तस्वीर नहीं थी. ऐसे में कयासों का सिलसिला तेज गया कि कहीं मुकेश सहनी महागठबंधन से अलग ना हो जायें.
लंबे समय से तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी
मालूम हो, मुकेश सहनी लंबे समय से तेजस्वी यादव के साथ दिख रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के वक्त भी मुकेश सहनी लगातार तेजस्वी यादव के साथ दिखें थे. दोनों ने मिलकर लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया था. हालांकि, मुकेश सहनी को कितनी सीटें देनी है, इसे लेकर आज की बैठक में क्या बात होती है, यह देखने वाली बात होगी.
13 अक्टूबर तक हो सकता है एलान
ऐसे में आज की बैठक में सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन सकती है. लेकिन, संभावना यह जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर तक सीटों के बंटवारे का एलान महागठबंधन की तरफ से किया जा सकता है.
Also Read: Bihar RJD Candidates: सीट बंटवारे के एलान से पहले ही RJD ने तय किये 46 उम्मीदवार, कांग्रेस और साथी दलों से निकली आगे, देखिये संभावित नाम
The post Bihar Election 2025: दिल्ली में आज राहुल-खरगे संग तेजस्वी की होगी खास मीटिंग, जानिये कब हो सकेगा सीट शेयरिंग पर एलान appeared first on Naya Vichar.