Bihar Election 2025 : पटना. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है. अब तक कुल 467 नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन करनेवाले जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं, उनमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह भी शामिल हैं. इसके अलावा बसपा और जदयू के बागी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं.
पहले चरण में कुल 1976 उम्मीदवार मैदान में
विभिन्न जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर इस सूची को अपलोड कर दिया है. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर लोड आंकड़ों के अनुसार अब तक पहले चरण में कुल 1976 नामांकन पत्र वैध पाए गए. अब पहले चरण में प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार (20 अक्टूबर) है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन-कहां से नाम वापस लेता है. हालांकि महागठबंधन में अब तक उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
मढौरा में बिना लड़े ही हार गया एनडीए
सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा सीट पर एनडीए को बड़ा झटका लगा है. यहां से एनडीए उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. अब यहां से बिना लड़े ही एनडीए की हार तय हो गयी है. हालांकि पहले चरण में लोजपा उम्मीदवार के साथ-साथ बसपा एवं जदयू के बागी उम्मीदवारों का नामांकन भी रद्द किया गया है. पहले चरण में सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार व भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द हुआ है. कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां मिलने के बाद नामांकन पत्र रद्द कर दिया है.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की नेतृत्व, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में
The post Bihar Election 2025 : पहले चरण की स्क्रूटनी पूरी, 467 नामांकन रद्द, मढ़ौरा में एनडीए मैदान से बाहर appeared first on Naya Vichar.