Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में आज सियासत का सुपर मंडे माना जा रहा है. दरअसल, एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस), महागठबंधन और जनसुराज तीनों पार्टिंयां आज बड़ी घोषणा कर सकती हैं, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है.
एनडीए की तरफ से हो सकता है उम्मीदवारों का एलान
एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) की बात करें तो आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. चर्चा है कि एनडीए की तरफ से आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया जायेगा, जिसमें उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जायेगा. संभावना जताई जा रही है कि सुबह 10 बजे के बाद एनडीए की गतिविधियां तेज हो जायेगी. कई दिनों से हो रही चर्चा के बाद आज अंतिम फैसला सुनाया जा सकता है.
रविवार को हुआ था सीट बंटवारे पर फैसला
मालूम हो इससे पहले रविवार को एनडीए ने सीट बंटवारे पर सब कुछ क्लियर करते हुए एलान कर दिया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में आज उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी एलान किया जा सकता है.
महागठबंधन सीट बंटवारे पर कर सकता है सब कुछ क्लियर
महागठबंधन आज सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ क्लियर कर सकती है. पिछले दिनों मुकेश सहनी को कितनी सीटें देनी है, इसे लेकर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन, अब चर्चा है कि आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के बीच लगभग सब कुछ तय कर लिया गया है. आज संभावना है कि महागठबंधन सीटों को लेकर एलान कर दे. हालांकि, लैंड फॉर जॉब केस में आज सुनवाई भी होनी है. लालू-राबड़ी और तेजस्वी इस मामले में आरोपित हैं. आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है.
जनसुराज जारी कर सकता है दूसरी लिस्ट
इसके अलावा जनसुराज की बात करें तो आज दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. इससे पहले 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 51 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था. हालांकि, आज दूसरी लिस्ट अगर जारी होती है तो कितने प्रत्याशियों के नाम का एलान होगा, यह देखने वाली बात होगी. एक और चर्चा यह भी है कि प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं, यह आज क्लियर हो सकता है. ऐसे में बिहार की सियासत के लिये आज का दिन बेहद बड़ा माना जा रहा.
Also Read: Land For Job Case: लालू-राबड़ी और तेजस्वी के लिये आज का दिन बेहद खास, राउज एवेन्यू कोर्ट ले सकता है बड़ा फैसला
The post Bihar Election 2025: बिहार की सियासत का आज सुपर मंडे, NDA, महागठबंधन और जनसुराज कर सकते हैं बड़ा एलान appeared first on Naya Vichar.