Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मतदान केंद्र और वहां तक पहुंचने वाले रास्तों में मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त किया जाएगा. इस तैयारी को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने बीएसएनएल और अन्य निजी मोबाइल ऑपरेटरों को उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने मुजफ्फरपुर जिले में बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक डीएन सहाय को पत्र लिखकर सभी मतदान केंद्रों और आसपास के दायरे में नेटवर्क की दिक्कत का पता लगाने को कहा गया है.
चुनावी ड्यूटी में नहीं होगी बाधा
इसके साथ ही जहां नेटवर्क की समस्या रहती है, उसे दूर करने को भी कहा गया है. चुनाव आयोग का मानना है कि वोटिंग के दौरान इन केंद्रों पर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के सामने खराब नेटवर्क की दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए नेटवर्क को चालू रखने के लिए तैयारी जरूरी है, ताकि पोलिंग पार्टियों, सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हर स्थति में बेहतर संपर्क बना रहे.
कई केंद्रों पर नेटवर्क की समस्या
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में 11 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग है. इसके लिए 4186 मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है. इनमें से कुछ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां नेटवर्क की समस्या बहुत पुरानी है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
अगले सप्ताह तक लगेगा सिस्टम
बीएसएनएल के अनुसार, ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान का काम तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. जिन केंद्रों में नेटवर्क की समस्या आ रही है, वहां अगले सप्ताह तक बीएसएनएल का सिस्टम लगा दिया जाएगा. सिस्टम दुरुस्त होने के बाद मतदान के दिन कहीं भी नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी. बता दें कि बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को चुनाव होगा और इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर विशेष पहल, मरीजों को ऐसे जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग
The post Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में दुरुस्त होगा मोबाइल नेटवर्क, बूथों पर नहीं होगी परेशानी appeared first on Naya Vichar.