Bihar Election 2025: बिहार के शाहाबाद क्षेत्र का एक जिला चुनाव से पहले ही बीजेपी मुक्त हो गया है. मतदान के दौरान यहां ईवीएम पर कमल दिखेगा ही नहीं. वह जिला रोहतास है. दरअसल, रोहतास जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक भी सीट बीजेपी के खाते में नहीं गई है. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया था, लेकिन एक भी सीट से बीजेपी यहां चुनाव नहीं लड़ेगी.
इन घटक दलों के खाते में गई सीटें
रोहतसा के सात विधानसभा सीटों में करगहर, काराकाट और नोखा से जेडीयू के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही सासाराम और दिनारा की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी गई है. जबकि चेनारी और डेहरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यानी कि यहां एनडीए के घटक दलों को सिर्फ मौका दिया गया है.
पीएम मोदी ने की थी बड़ी जनसभा
मालूम हो, बिहार चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोहतास जिले में बड़ी जनसभा की गई थी. यहां से बिहार के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात भी दी गई. इसके अलावा रोहतास को कई तोहफे दिये गए. रेलवे की सुविधाओं के अलावा जिले से जुड़े अन्य डेवलपमेंट के कामों को लेकर मंजूरी दी गई थी. लेकिन, तमाम गतिविधियों के बावजूद जिले की एक भी सीट पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है.
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
इस फैसले से रोहतास में बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच कहीं ना कहीं नाराजगी देखने के लिये मिल रही है. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहाबाद के इस क्षेत्र से बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं गई. इस फैसले को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया था. इन तमाम गतिविधियों के बावजूद वोटिंग से पहले ही रोहतास में कमल खिलने की उम्मीद नहीं रही.
Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी की तेज तर्रार नेता रितु जायसवाल हैं बेहद नाराज, फेसबुक पोस्ट कर बताई वजह, निकाली भड़ास
The post Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में नहीं खिलेगा कमल, पीएम मोदी ने की थी बड़ी जनसभा, जानिये वजह appeared first on Naya Vichar.