Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के मद्देनजर मोतिहारी से एक बड़ी समाचार सामने आई है. पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की और राजन हत्याकांड के एक आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चिरैया के मोहदीपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई – राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पुलिस की छापेमारी, राजन हत्याकांड के आरोपित सुबोध यादव गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं दो आपराधिक मामले.
#Motihari #BiharNews #CrimeUpdate #BREAKING #prabhatkhabar pic.twitter.com/LuRe6f8f31— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 21, 2025
पति-पत्नी में चुनावी टकराव
मोतिहारी सीट पर इस बार नेतृत्वक नजारा काफी अनोखा है. राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी दोनों चुनावी मैदान में एक दूसरे के सामने हैं. प्रीति वर्तमान में नगर निगम की मेयर हैं और पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कदम रखा है.
नेतृत्वक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम टिकट बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर मतभेदों का नतीजा है. पति-पत्नी के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की समाचार फैलते ही मोतिहारी की नेतृत्व में हलचल बढ़ गई है.
समाचार अपडेट हो रही
The post Bihar Election 2025: बिहार में राजद प्रत्याशी के घर छापेमारी, हत्या के आरोपी को पकड़कर ले गई पुलिस appeared first on Naya Vichar.