Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणभूमि तैयार है और यौद्धा रण में उतर चुके हैं. नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद अब 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार बच गए हैं. इनके बीच छह नवंबर को मुकाबला होगा. पहले चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार मुजफ्फरपुर के कुढ़नी सीट पर है, जबकि सबसे कम खगड़िया के अलौली सीट से उम्मीदवार है. समस्तीपुर जिले में सभी सीटों पर एक ही इवीएम से काम चल जायेगा. यहां 10 सीटों में से किसी भी सीट पर 15 से अधिक उम्मीदवार नहीं हैं. मुजफ्फरपुर और कुढ़नी सीट पर सबसे अधिक 20 उम्मीदवार हैं.
समस्तीपुर में हर सीट पर एक ईवीएम
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा सीटों से कुल 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. समस्तीपुर के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए केवल एक ही बैलेट यूनिट (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज़्यादा नहीं है. प्रशासन के अनुसार, एक बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवारों और एक नोटा बटन, यानी कुल 16 विकल्प समा सकते हैं. ऐसे में समस्तीपुर जिले में सभी सीटों पर एक ही इवीएम से काम चल जायेगा. यहां किसी सीट पर दो ईवीएम की जरुरत नहीं होगी.
समस्तीपुर की 10 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या
- कल्याणपुर(131)- 8
- वारिसनगर(132)- 13
- समस्तीपुर(133)- 12
- उजियारपुर(134)- 15
- मोरवा(135)- 9
- सरायरंजन(136)- 8
- मोहिउद्दीननगर(137)- 12
- विभूतिपुर(138)- 14
- रोसड़ा(139)- 6
- हसनपुर(140)- 11
इन सीटों पर होंगे दो-दो ईवीएम
बिहार में जिस सीटों पर एक से अधिक ईवीएम का उपयोग किया जायेगा उनमें महनार और डुमरांव शामिल है. मनहार में 18 और डुमरांव में 16 उम्मीदवार हैं. वैसे सिमरी बख्तियारपुर, महुआ, उजियारपुर, जमालपुर, तरारी और बक्सर में 15-15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. भोरे, परबत्ता और अलौली में सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार हैं. सोनवर्षा, दरौली, रोसड़ा और मटिहानी सेछह-छह, जबकि बिहारीगंज, औराई, बैकुंठपुर, कुचायकोट, रघुनाथपुर, दरौंदा और दानापुर में सात-सात उम्मीदवारों के बीच टक्कर होगी. अब प्रशासन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है. ज़िलाधिकारी ने ज़िले के नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आकर निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने में सहयोग करें.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की नेतृत्व, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में
The post Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक तो खगड़िया में सबसे कम उम्मीदवार, इस जिले में हर बूथ पर एक इवीएम appeared first on Naya Vichar.