Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को सिंबल की चिंता सता रही है. इसको लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित ना करे. इस संबंध में पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचनी पदाधिकारी को पत्र भी लिखा है.
एनडीए को पहुंच सकता है नुकसान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्टी प्रवक्ता नितिन हिंदुस्तानी ने आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि भले ही रालोमो बिहार में छह सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है लेकिन, वह चूंकि एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, यानी पार्टी कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पार्टी को आशंका है कि जिन क्षेत्रों में रालोमो चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां निर्दलीय उम्मीदवारों को सिंबल के रूप में गैस सिलेंडर (रालोमो चुनाव चिन्ह) जारी हो सकता है. जिस कारण एनडीए को नुकसान पहुंच सकता है.
इसलिए रखी मांग
पत्र में लिखा गया है कि एनडीए के प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री पर सभी दलों का चुनाव चिन्ह लगता है. इससे मतदाता भ्रमित हो सकते हैं और गठबंधन को नुकसान का सामना करना पड़ा सकता है. इसलिए आयोग गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को ना दे.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
हर घर नौकरी, तेजस्वी की चुनावी बयानबाजी : अशोक चौधरी
राज्य की एनडीए प्रशासन ने न्याय के साथ-साथ विकास भी किया है. हर घर को एक नौकरी देने का राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव का वादा सिर्फ चुनावी भाषणबाजी है. यह बातें मंत्री अशोक चौधरी ने मंगलवार को मसौढ़ी विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अरुण मांझी के जनसंपर्क अभियान के मौके पर कही. इस दौरान उन्होंने कररिया, दूधीचक, गोढना, कंसारा, उसमानचक, दहीभता में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में ग्रामीणों से मतदान की अपील की.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 22 अक्टूबर से पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी बीजेपी, शुरू करेगी धुआंधार चुनाव प्रचार
The post Bihar Election 2025: राष्ट्रीय लोक मोर्चा को सता रही सिंबल की चिंता, चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह appeared first on Naya Vichar.