Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में नॉमिनेशन करने पहुंचे. पहले फेज का नॉमिनेशन 17 अक्टूबर को खत्म हो गया जबकि दूसरे फेज के लिये नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह ने चैनपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया.
धीरज कुमार का अंदाज लोगों के बीच आकर्षक
इस दौरान प्रत्याशी धीरज कुमार का अंदाज लोगों के बीच बेहद आकर्षक रहा. दरअसल, धीरज कुमार सिंह हाथी पर सवार होकर नामांकन करने भभुआ कार्यालय पहुंचे. जहां अन्य उम्मीदवार गाड़ी से या फिर पैदल ही आकर अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे वहीं इस बीच बसपा के उम्मीदवार के द्वारा अपने चुनाव चिन्ह हाथी पर सवार होकर नामांकन किया जाना लोगों को आकर्षित कर रहा था.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : चैनपुर में दिखी ‘हाथी की सवारी’. चुनाव चिन्ह पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी . #Bihar #BiharElection2025 #BiharElections #ElectionUpdate #biharvidhansabhaelection2025 #BiharUpdates #prabhatkhabar #BSP #Chainpur pic.twitter.com/6TJJCeaVqj
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 18, 2025
हाथी पर सवार होकर पहुंचते ही समर्थकों का बढ़ा उत्साह
बसपा उम्मीदवार धीरज कुमार जैसे ही हाथी पर सवार होकर नामांकन के लिए भभुआ शहर में पहुंचे तो सभी की निगाहें हाथी और हाथी पर सवार प्रत्याशी के ऊपर ही था. धीरज कुमार सिंह के हाथी की सवारी को चैनपुर की जनता कितना पसंद करती है, यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन नामांकन के दौरान उनका यह अंदाज लोगों के बीच चर्चा में रहा.
बसपा के लिये क्यों खास है चैनपुर की सीट?
दरअसल, चैनपुर विधानसभा सीट बहुजन समाज पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. ऐसा इसलिये क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को पूरे बिहार में मात्र एक चैनपुर सीट पर ही जीत दर्ज हुई थी. पिछले बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले जमा खां इस बार जदयू में शामिल हो गए हैं. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने चैनपुर से धीरज कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जीत को लेकर क्या बोले प्रत्याशी?
नामांकन करने पहुंचे धीरज कुमार सिंह ने कहा कि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी अब चैनपुर से चल दिया है जो कि नामांकन करने के बाद सीधे विधानसभा में ही जाकर रुकेगा. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हाथी पहली पसंद रही है. इस बार भी चैनपुर से हाथी की सवारी करने वाला ही विधानसभा में पहुंचेगा.
हाफ-पैंट और गंजी पहनकर पहुंचे थे प्रत्याशी
मालूम हो, इससे पहले गयाजी जिले के बेलागंज विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन कुमार ने हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन दाखिल किया. उनके इस अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इसके अलावा प्रत्याशी साइकिल पर सवार होकर भी नामांकन करने पहुंचे थे. इस बीच अब बसपा के प्रत्याशी हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में हेलीपैड के पास ही करनी होगी जनसभा, गाइडलाइन जारी
The post Bihar Election 2025: हाथी पर सवार होकर नॉमिनेशन करने पहुंचे BSP कैंडिडेट, चैनपुर में गजब ही दिखा नजारा appeared first on Naya Vichar.