Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखें तय हो चुकी हैं. इसके पहले बिहार के दो प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल मची हुई है. एक तरफ महागठबंधन में कांग्रेस और वीआईपी के बीच बात नहीं बन पा रही है, तो दूसरी तरफ एनडीए में चिराग और उपेंद्र कुशवाहा अपनी मांगों पर अड़े हैं. बीते दिन यानी शनिवार को चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी थी. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा भी गृहमंत्री शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. बीजेपी ने भी कोर कमेटी की बैठक बुलायी थी. आज यानी रविवार का दिन बेहद खास होने वाला है. नेतृत्वक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आज शाम तक बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर चल रही नेतृत्वक अटकलों पर अब उन्होंने खुद विराम लगा दिया है. पवन सिंह ने अपने भोजपुरी समाज को स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नहीं जॉइन किया था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद को पार्टी (बीजेपी) का सच्चा सिपाही बताया.पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी अपडेट्स नीचे दिये गये हैं…
Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति…
Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आजदिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे और उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि आज शाम से पहले बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
Published on: 2025-10-12T08:18:57+05:30
Bihar Election 2025 Live Updates: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी…
Bihar Election 2025 Live Updates: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठककांग्रेस ने भी आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से 13 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है.
Published on: 2025-10-12T08:18:41+05:30
Bihar Election 2025 Live Updates: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी…
Bihar Election 2025 Live Updates: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठककांग्रेस ने भी आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से 13 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है.
Published on: 2025-10-12T08:18:18+05:30
Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति…
Bihar Election 2025 Live Updates: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आजदिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे और उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि आज शाम से पहले बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
Published on: 2025-10-12T08:14:33+05:30
The post Bihar Election 2025 Live Updates: “एक को मनाओ तो दूजा रूठ जाता है…“, चिराग के बाद अब कुशवाहा-मांझी को मनाने में जुटी BJP appeared first on Naya Vichar.