Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा तय है. NDA को इस बार बिहार की जनता समर्थन देगी और हम भारी बहुमत से प्रशासन बनायेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन कई सीटों पर NDA को वॉक ओवर दे रहा है. हमारी जीत उम्मीद से बड़ी होगी. 14 नवंबर को बिहार में दूसरी दीवाली होगी पर महागठबंधन के नेता नहीं मना पाएंगे. बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने भी कहा था कि 20 सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़कर एनडीए इस बार प्रशासन बनाएगी.
NDA की लहर के सामने नहीं टिकेगा विपक्ष
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में इस बार एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है. उन्होंने दावा किया कि NDA में शामिल पांचों दलों ने मिलकर ऐसा माहौल बना दिया है कि अब जीत पहले की अपेक्षा कहीं बड़ी दिखाई दे रही है. चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए ने समय रहते सीटों का बंटवारा, उम्मीदवारों का चयन और नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली. इससे संगठनात्मक रूप से मजबूती मिली है.
इसके विपरीत महागठबंधन अब तक अपने मुद्दों और रणनीति पर एकजुट नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की स्थिति बेहद खराब है. जो दल आपस में एकमत नहीं हो सकते, वे बिहार जैसी विविधता भरी राज्य की एकता को कैसे बनाए रखेंगे, यह जनता का बड़ा सवाल है. चिराग ने साफ-साफ कहा कि इस बार विपक्ष हमारे सामने नहीं टिकेगा.
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
उम्मीद से बड़ी जीत होगी
लोजपा (रा) के चीफ ने कहा कि बिहार कई जातियों, धर्मों और समुदायों का संगम है. एनडीए ने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की नीति अपनाई है. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. उन्होंने आगे कहा, “आज एक दिवाली मना रहे हैं, और 14 नवंबर को बिहार में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी. उस दिवाली की खुशी महागठबंधन नहीं देख पाएगा.” उन्होंने कहा कि जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है और इस बार बिहार में एनडीए की प्रशासन बनेगी. हमारी जीत ऐतिहासिक और उम्मीद से कहीं बड़ी होगी.
इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को लगा तगड़ा झटका, बीजेपी के पक्ष में इस उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
The post Bihar Election 2025: NDA को वॉक ओवर दे रहा महागठबंधन, चिराग पासवान बोले- दूसरी दिवाली नहीं मना पाएगा विपक्ष appeared first on Naya Vichar.