Bihar Elections : पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की अपनी इच्छा एक बार फिर जाहिर की है. बिहार AIMIM के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी है. अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखकर पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, ”अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का बिखराव नहीं होगा और अगली प्रशासन महागठबंधन की बनेगी.”
सेकुलर वोटों का बिखराव न हो
अख्तरुल ईमान ने लिखा, ”इस सत्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सेकुलर वोटों के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है. इसी उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन हमारा ये प्रयास सफल नहीं हो सका और सांप्रदायिक शक्तियों को जीत का अवसर मिल गया. इस बार फिर ऐसा न हो.”
कृपया जल्द इस पर निर्णय लें
उन्होंने ये भी कहा, ”हमने महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों से बातचीत की है, प्रस्ताव भेजा हुआ है. कृपया जल्द इस पर निर्णय लें.” अबतक गठबंधन को लेकर पॉजिटिव रेस्पॉन्स AIMIM को नहीं मिला है, इसलिए दो दिन पहले ईमान ने मीडिया में बयान दिया था कि तीसरा मोर्चा भी बना सकते हैं. उधर लालू यादव को AIMIM की चिट्ठी पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”कौन दल महागठबंधन में आना चाहते हैं इस पर निर्णय आलाकमान लेगा, लेकिन वोटों का कोई बिखराव नहीं होने वाला है. जनता तेजस्वी के साथ है.”
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
The post Bihar Elections : औवेसी के विधायक ने लिखा लालू यादव को पत्र, बताया क्यों है बिहार में गठबंधन की जरुरत appeared first on Naya Vichar.