Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम पद को लेकर अपना रिएक्शन दिया. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान चिराग पासवान से सवाल किया गया कि बिहार चुनाव के बाद लोजपा (रामविलास) डिप्टी सीएम पद के लिये दावेदारी करेगी या फिर नहीं.
चिराग पासवान ने दिया जवाब
सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा, इन सारे विषय पर मुझे लगता है कि समय से पहले चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. अभी तो पहले प्रशासन बन जाये. महागठबंधन में मुझे लगता है कि इन्हीं सारे महत्वकांक्षाओं ने बेड़ा गर्क कर दिया. आगे चिराग पासवान ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अगर सहनी डिप्टी सीएम बनने के लिए नहीं अड़ते तो… अरे पहले प्रशासन में तो आ जाओ.
जीत को लेकर दिखे आश्वस्त
आगे चिराग पासवान ने यह भी कहा, एक-एक कर हमलोग अपना काम करेंगे. पहले बड़ी जीत मिल जाये. इसके बाद देखा जायेगा कि किस दल ने कैसा प्रदर्शन किया, उसी के आधार पर किसकी क्या भूमिका होगी, यह तय किया जायेगा. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान चिराग पासवान जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखें. उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत ने पिछले चुनावों में असर दिखाया और इस बार भी एकजुटता से यह असर निर्णायक साबित हो सकेगा.
तेजस्वी पर बोला हमला
लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता अपने गठबंधन को एकजुट नहीं रख सकता, वह बिहार को क्या एकजुट रखेगा. चिराग ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरीके से महागठबंधन बिखर गया है, उसका सीधा फायदा एनडीए को मिलेगा. चिराग पासवान ने दावा किया कि तेजस्वी यादव अपने घटक दलों को साथ नहीं रख सकते, तो वे बिहार को एकजुट कैसे रख पाएंगे.
Also Read: Bihar Elections 2025: बिहार के इस बाहुबली नेता के पास कानून की डिग्री, अपराध और नेतृत्व में बड़ा नाम, अब बेटे को दी जिम्मेदारी
The post Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर डिप्टी सीएम पद के लिये LJPR करेगी दावा? चिराग पासवान ने दिया ये बड़ा बयान appeared first on Naya Vichar.