Bihar Elections 2025, पश्चिम चंपारण, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की गई. इस दौरान बगहा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रुटनी के बाद 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटि पाई गई. निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसडीएम गौरव कुमार ने जानकारी दी कि इन प्रत्याशियों को त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया गया, लेकिन समय सीमा के अंदर आवश्यक सुधार नहीं किए गए.
पश्चिम चंपारण: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई. इस दौरान बगहा और रामनगर विधानसभा सीटों के कुल 9 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए.#BiharElections2025 #Bagaha #Ramnagar #ElectionUpdate #AssemblyElection #BiharPolitics…
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 21, 2025
उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम |
शेषनाथ चौधरी | आप |
शिव कुमार चौधरी | निर्दलीय |
भूप नारायण यादव | निर्दलीय |
अशोक पटेल | निर्दलीय |
पशुराम साह | बहुजन समाज पार्टी |
शत्रुघ्न ठाकुर | जागरूकता पार्टी |
भोला राय | सुहलदेव हिंदुस्तानीय समाज पार्टी |
परवेज आलम | द पुलर्स पार्टी |
रामनगर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन रद्द
रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. स्क्रुटनी के दौरान एक प्रत्याशी डॉ. संजय हाजरा के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई. समय पर त्रुटियों को दूर न करने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. यह जानकारी डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी अंजलिका कृति ने दी .
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
11 नवंबर को होनी है वोटिगं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी चंपारण में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों में वोटिंग कराने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंगो होनी है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आना है. इस बार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही BJP”, प्रशांत किशोर ने लिया धर्मेंद्र प्रधान का नाम
The post Bihar Elections 2025: बिहार के इस जिले में 9 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर ब्रेक, इस वजह से नहीं दिखा पाएंगे दम appeared first on Naya Vichar.