Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. महागठबंधन खेमे में सीट बंटवारे को लेकर फिर से नया पेंच फंस सकता है. पटना में महगठबंधन की दो बैठकों से नदारद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने लिए सीटों की डिमांड कर दी है. जेएमएम ने बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में 12 सीटों की डिमांड की है. पार्टी ने अपनी सीटों की डिमांड आरजेडी के सामने रखी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली थी सम्मानजनक सीटें
जेएमएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आरडेजी को सम्मानजनक सीटें दी थी. यही वजह थी कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में वहां प्रशासन रिपीट हुई थी. जेएमएम का कहना है कि उनकी पार्टी के पास सीएम हेमंत सोरेन जैसा विश्वसनीय चेहरा है इसलिए बिहार चुनाव में उन्हें भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर जेएमएम ने की दावेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएमएम ने बिहार चुनाव में झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर अपनी दावेदारी की है. जेएमएम की डिमांड पर आरजेडी ज्यादा परेशान नहीं है. आरजेडी का कहना है कि बिहार विधानसभा में जीतनी सीटें हैं उसे देखते हुए सीट बंटवारे में कोई दक्कत नहीं है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में हिंदुस्तानमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ढहा, मची अफरातफरी, कई मजदूर घायल
The post Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन की एंट्री, बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन, JMM ने रखी इतनी सीटों की मांग appeared first on Naya Vichar.