Bihar Elections 2025: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व, नेतृत्वक समझ और उनके युवा होने तक पर सवाल उठा डाला. दिलीप जायसवाल आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यहां तक यह कह डाला कि आज कांग्रेस की जो स्थिति है वो राहुल गांधी की वजह से है और हम लोग राहुल गांधी को सीरियस नेता मानते ही नहीं हैं.
सीरियस नहीं राहुल गांधी – दिलीप जायसवाल
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी नेतृत्व को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, बीजेपी राहुल गांधी को सीरियस ही नहीं लेती है. दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कह डाला कि यदि वो नेतृत्व को लेकर गंभीर होते तो उन्हें 57 साल में खुद को युवा नेता कहने की जरूरत नहीं पड़ती.
राहुल गांधी ने डुबाई कांग्रेस की नैया
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने अपने नेतृत्वक बयान से बिहार की नेतृत्व को दीपावली के बाद एक बार फिर से गर्म कर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व और नेतृत्वक समझ पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह डाला कि आज बिहार में कांग्रेस की जो स्थिति है वह राहुल गांधी की वजह से ही है और ‘कांग्रेस की नैया राहुल गांधी की वजह से ही डूबी है.’
‘समय पर सीरियस नहीं होते राहुल’
दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी के विदेश जाने पर भी उन्हें आड़े हाथ लिया और तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेतृत्व को लेकर समय पर सीरियस ही नहीं होते है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी SIR को लेकर बिहार में घूम रहे थे. उन्होंने SIR को लेकर रोड़ शो किया, यात्राएं कीं और उसके बाद वो विदेश चले गए. इसलिए हम लोग राहुल गांधी को सीरियस नेता मानते ही नहीं हैं.
Also Read: Bihar Elections 2025: पप्पू यादव का सीएम नीतीश को खुला ऑफर, कहा- चुनाव के बाद भी है स्वागत, कांग्रेस ही उन्हें देगी सम्मान
The post Bihar Elections 2025: ‘राहुल गांधी अगर नेतृत्व में सीरियस होते तो 57 साल में युवा नेता नहीं कहलाते, कांग्रेस की नैया उन्होंने ही डुबाई’ appeared first on Naya Vichar.