Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए और महागठबंधन के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहे. ऐसे में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जेडीयू के सांसद संजय झा महागठबंधन पर हमलावर दिखें. सांसद संजय झा ने राजद प्रत्याशी के नामांकन के बाद गिरफ्तार होने पर कहा, इसी टाइप के लोगों को टिकट दिया गया. इनका कोई कल्चर नहीं बदला है. बिहार की जनता सब जानती है और 14 नवंबर को जब परिणाम आएगा तब सब पता चल जाएगा.
पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं राहुल गांधी
संजय झा ने राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर यह भी कहा, वे तो आए थे बिहार में SIR का मुद्दा लेकर लेकिन कहीं कोई चर्चा भी नहीं है. वे तो बस पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं आए और चले गए. आगे कहा, आप देखिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ है, जब वे कह रहे हैं कि पार्टी ऐसे नहीं चलेंगी. इतने कम लोग मिल कर जब गठबंधन नहीं चला पा रहे हैं तो बिहार को क्या चलाएंगे, ये लोग सिर्फ अपना टाइम पास कर रहे हैं.
कांग्रेस की नैया राहुल गांधी की वजह से डूबी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी निशाना साधते हुए कहा, अगर राहुल गांधी नेतृत्व में सीरियस होते तो 56 साल में युवा नेता नहीं कहलाते. कांग्रेस की नैया अगर डूबी है तो राहुल गांधी की वजह से क्योंकि वे समय पर कभी सीरियस होते ही नहीं हैं. आपने देखा कि SIR को लेकर यात्रा की फिर विदेश चले गए तो हम उन्हें सीरियस नेता मानते ही नहीं.
टिकट बंटवारे पर भी बड़ा बयान
दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारे गृह मंत्री ने कहा कि राजद ने अपने टिकट वितरण की शुरुआत शहाबुद्दीन के बेटे से की है तो समझ सकते हैं आने वाले दिनों में राजद क्या करेगी. इसके साथ ही जिस तरह से वे लोग आपस में टिकट बंटवारा में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं तो राजद का संस्कार और जंगलराज 2 लाने की कोशिश को जनता समझ चुकी है. इस तरह से बीजेपी और जेडीयू ने महागठबंधन में चल रही माथापच्ची को निशाना बनाते हुए जमकर हमला बोला.
Also Read: Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर डिप्टी सीएम पद के लिये LJPR करेगी दावा? चिराग पासवान ने दिया ये बड़ा बयान
The post Bihar Elections 2025: NDA नेताओं ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले- पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं राहुल गांधी, कांग्रेस की नैया डुबाई appeared first on Naya Vichar.