Bihar Firing: पटना. बिहार के गया स्थित जीटी रोड पर लूटपाट के दौरान हुई झड़प में लुटेरों ने दो राहगीर को गोली मार दी. जीटी रोड पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कोबरा कैंप के बरवाडीह मोड़ के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मंगलवार की देर रात विजय प्रसाद और मितेश कुमार गुप्ता को गोली मार दी. मितेश कुमार रिश्ते में विजय प्रसाद के दामाद लगते हैं. बताया जाता है कि विजय कुमार बिहार-झारखंड के प्रसिद्ध कारोबारी सह प्रमोद लड्डू भंडार के मालिक प्रमोद कुमार भदानी के साढू हैं.
ससुर को लगी तीन गोली, हालत गंभीर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान विजय प्रसाद को अपराधियों ने तीन गोली मारी है, जबकि उनके दामाद के कनपटी में गोली छूकर निकल गयी. विजय प्रसाद को गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक लुटेरों की पहचान नहीं हो पायी है. आसपास के सीसीटवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
The post Bihar Firing: बिहार के गया में लूटपाट के दौरान फायरिंग, ससुर और दामाद को मारी गाली appeared first on Naya Vichar.