Bihar News: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले में होने वाले चुनाव को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. इस कड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आईजी के आदेश पर हिंदुस्तान नेपाल सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है. चेकपोस्ट से गुजरने वाले तमाम लोगों की तलाशी ली जा रही है.
सीसीटीवी से निगरानी
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तान-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. देश विरोधी गतिविधियों पर इनकी कड़ी नजर बनी हुई है. इस कड़ी में बॉर्डर पर 24 घंटे एसएसबी जवान पहरेदारी में जुटे हैं. चेकपोस्ट पर सीसीटीवी व नाइट विजन से निगरानी की जा रही है.
नेपाली भाषा में लगा सूचना बोर्ड
एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, नेपाल से आने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी. यानी नेपाल से हिंदुस्तान में प्रवेश करने वाले लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है. एसएसबी ने इसके लिए चेकपोस्ट पर नेपाली भाषा में सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं.
पहचान पत्र की जांच जारी
साफ तौर पर कहें तो नेपाल से बिना पहचान पत्र के हिंदुस्तान मे प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. हिंदुस्तान-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान हर आने-जाने वाले लोगों की आईडी देख रहे हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बैठक के बाद निर्णय
बता दें कि जवान बॉर्डर पर 24 घंटे तैनात हैं. चेकपोस्ट पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. दोनों देश आने-जाने वाले लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी है. नेपाल से बिना पहचान पत्र के हिंदुस्तान में प्रवेश पर रोक लगी दी गई है. रक्सौल में हुई जरूरी बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर शांति और निष्पक्ष चुनाव के लिए मिलकर काम करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार के इस जिले में हेलीपैड के पास ही करनी होगी जनसभा, गाइडलाइन जारी
The post Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, इसके बिना नेपाल से आने वालों की नो एंट्री appeared first on Naya Vichar.