Bihar News: कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 खोटा मोड़ रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात को बड़ा हादसा हुआ है. ट्रक से हुई भीषण टक्कर के बाद एक हाइवा ट्रक में आग लग गयी. हाइवा ट्रक का चालक अंदर ही फंसा रह गया और आग में झुलसकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक ड्राइवर की पहचान खगड़िया के सिमरी थाना अंतर्गत बेला के रहने वाले रामदास साहनी के पुत्र प्रमोद सहनी के रूप में की गयी है.
जान बचाने के लिए पूरा प्रयास करता रहा चालक
ट्रक का चालक अंदर अपनी जान बचाने के लिए पूरी जोर लगा रहा था. लोगों से मदद मांग रहा था. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी किया लेकिन वो उसकी जान बचाने में सफल नहीं हो सके.
ALSO READ: हिंदुस्तान-पाक तनाव के बीच बिहार में इन जगहों पर बढ़ी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखने के निर्देश…
पैर फंसा रह गया, अंदर ही जलकर हो गयी मौत
स्थानीय लोगों ने बताया है कि घटना देर रात की है. जब पूर्णिया से भागलपुर की तरफ जा रहे हाइवा की एक ट्रक से भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी जोड़दार थी की आचनक हाइवा में आग लग गयी. हाइवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी (40) का पैर हाइवा ट्रक के अंदर फंस गया. जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल पाया. लोगों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग इतना भयावह रूप ले चुका था कि चालक बाहर निकल पाया. हाइवा ट्रक के अंदर ही झुलस कर उसकी मौत हो गयी.
करीब दो घंटे तक आग का तांडव चला
घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पोठिया थाना के पीएसआई राम शंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दूसरे ट्रक को जब्त किया गया
पोठिया पुलिस ने बताया है कि हाइवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रहा था. हाइवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. दूसरे ट्रक को जब्त करके थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
The post Bihar News: कटिहार में ट्रक-हाइवा की आमने-सामने टक्कर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर appeared first on Naya Vichar.