Bihar News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इन सभी आरोपियों पर नक्सलियों और अन्य अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप है. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को दी गई. इन चारों आरोपियों के नाम विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी है. इन सभी को पहले ही स्थानीय पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है.
पिछले साल से ही जांच के दायरे में थे आरोपी
एनआईए के अनुसार ये आरोपी पिछले साल मई से ही जांच के दायरे में थे और इन लोगों ने नक्सलियों और अपराधियों तक प्रतिबंधित हथियारों की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त और तस्करी की साजिश रची और उसमें सक्रिय रूप से शामिल भी थे. एनआईए के अनुसार इन आरोपियों ने हथियार खरीदने के लिए फंड इकट्ठा किया और उसका इस्तेमाल भी किया. यह सब एक साजिश के तहत किया गया था, जिसका मकसद देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना था.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
पटना की एनआईए स्पेशल कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट
पटना की एनआईए स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को दाखिल की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120बी और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून यूएपीए की धाराएं 13 और 18 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में एके-47 राइफल की बरामदगी से जुड़ा है. एनआईए के मुताबिक, 7 मई 2024 को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने विकास और सत्यम के पास से एके-47 राइफल का बट और एक राइफल लेंस बरामद किया था.
गुनाह कबूल चुके हैं आरोपी
जांच में दोनों ने स्वीकारा था कि उन्होंने एक एके-47 राइफल और 5 जिंदा कारतूस देवमणि राय उर्फ अनीश को दिए थे. बाद में देवमणि के घर की तलाशी में राइफल और कारतूस बरामद किया गया. इस मामले में इन तीनों के साथ-साथ अहमद अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: यहां से उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ
The post Bihar News: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करते थे आरोपी, अब कसा एनआईए का शिकंजा appeared first on Naya Vichar.