Bihar News: पटना. पटना हाई कोर्ट स्थित एक कार्यालय में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. दफ्तर में रखे एक कंप्यूटर के ज्यादा गर्म हो जाने से यह हादसा हुआ. आग की चपेट में आने से टेबल पर रखी एक दर्जन फाइलें जल गईं. सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई होने से बचाव हो गया. आग ज्यादा नहीं फैल पाई. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
घटना के समय बंद था कमरा
जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के भूतल स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी थी. दरवाजा बाहर से बंद था. कार्यालय से धुआं निकलता देख वहां के कर्मी ने सूचना दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही वहां खड़ी एक गाड़ी के अलावा सचिवालय अग्निशमालय से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मी आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गए.
कंप्यूटर में आग कमरे में फैली
उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़ा और अंदर घुसे. वहां पाया गया कि कंप्यूटर में आग लगी हुई है, जो वहां रखी फाइलों में फैल गई. आग लगने से पूरे कार्यालय में धुआं भर गया. बाद में आग को बुझाकर मशीन की मदद से हाई कोर्ट दफ्तर में भरे धुएं को बाहर निकाला गया. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. क्षति का आकलन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बहुत जरूरी दस्तावेज नहीं जले हैं, वैसे आकलन के बाद ही यह स्पस्ट हो जपायेगा.
Also Read: India Pakistan War: हिंदुस्तान नेपाल की सीमा सील, दो माह के लिए रात का कर्फ्यू
The post Bihar News: पटना हाई कोर्ट में लगी आग, कई फाइलें जलीं appeared first on Naya Vichar.