Bihar News: किशनगंज. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 26 दिनों पहले सुपुर्द ए खाक किये गये शव को कब्र से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद अब संग्दिध मौत का राज खुलेगा. मृतक मुजम्मिल के भाई नोमान आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई. कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत
मुजम्मिल नाम के शख्स की 27 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को दिए गए आवेदन में यह कहा कि उसके भाई की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या करने के बाद शव को घर के आंगन में लाकर रख दिया गया था. उस वक्त जब वो थाने में मामला दर्ज करवाने जा रहे थे तो कुछ लोगों ने धमकी देकर थाने नहीं जाने दिया.
गांव के ही दंपति पर हत्या का शक
नोमान आलम ने गांव के ही सोहेल और उसकी पत्नी पर हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि सोहेल और उसकी पत्नी अरशदी ने ही उनके भाई की हत्या कर शव को आंगन में लाकर रख दिया. नोमान का कहना है कि सोहेल से शादी के पहले अरशदी की जान पहचान उसके भाई मृतक मुजम्मिल के साथ थी और इस वजह से पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई भी होती थी.
पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
कब्र से शव निकालने की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई थी. अनुसंधान के लिए शव को कब्र से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा.
Also Read: Bihar Jobs: बिहार प्रशासन को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी
The post Bihar News: पोस्टमार्टम से खुलेगा संग्दिध मौत का राज, किशनगंज में 26 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव appeared first on Naya Vichar.