Bihar News: 20 अक्टूबर को धूमधाम से दीवाली का जश्न मनाया गया. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. जिसके बाद आज बिहार के कई जिलों में हवा जहर बन गई है. इन जिलों में राजधानी पटना भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और पूर्णिया के अलावा अन्य जिले भी शामिल हैं. कई जिलों में एक्यूआई 250 के पार तक पहुंच गया है. हाजीपुर की बात करें तो, यहां हवा की क्वालिटी सबसे खराब 300 के पास पहुंच गई है.
अलग-अलग जिलों में एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की माने तो, सुबह 10 बजे तक कई जिलों में हवा खराब की श्रेणी में पहुंच गई है. भागलपुर में 207, सहरसा में 270, मुजफ्फरपुर में 255, सासाराम में 201, पूर्णिया में 207 और समस्तीपुर में 214 दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना के कई हिस्सों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक, दानापुर में 229, समनपुरा में 236 और शिकारपुर में 256 दर्ज किया गया.
एक्यूआई की अलग-अलग कैटेगरी
एक्यूआई की अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक, 0-5 अच्छी हवा की कैटेगरी में आती है. इसी तरह से 51-100 संतोषजनक, 101-200 औसत, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर की कैटेगरी में आती है. आज मंगलवार को सबसे ज्यादा एक्यूआई हाजीपुर में दर्ज किया गया. इस शहर में हवा सबसे ज्यादा खराब रही.
लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
दरअसल, बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड का भी आगमन हो रहा, जिससे हवा खराब होती जा रही. बिगड़ती हवा को देखते हुए पटना नगर निगम और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि जरूरत नहीं होने पर गाड़ी चलाने से बचें. खुले में कचरे को नहीं जलाएं. इसके अलावा घरों में एयर प्यूरिफायर या इनडोर पौधों लगाएं.
Also Read: Bihar Election 2025: जहानाबाद में नामांकन के बाद गिरफ्तार प्रत्याशी को आया आर्ट अटैक, पटना रेफर
The post Bihar News: बिहार के इन जिलों की हवा दीवाली के बाद बनी जहर, 250 के पार पहुंचा AQI appeared first on Naya Vichar.