Bihar News: दीवाली और छठ के मौके पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत करने का फैसला लिया गया. इससे पहले बिहार के लिये कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन लोगों की डिमांड को देखते हुए पटना के लिये 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की गई.
हवाई सफर करने वालों को सहूलियत
नई उड़ानों की शुरुआत से बिहार आने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगी. हवाई सफर करने वाले लोगों के लिये ये फैसला खास माना जा रहा है. त्योहारी सीजन में बिहार आना लोगों के लिये आसान हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिये नई उड़ानों की घोषणा की.
स्पाइसजेट की उड़ानें
दरअसल, स्पाइसजेट की नई उड़ानों में मुंबई के लिए दो जोड़ी, दिल्ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिये एक-एक जोड़ी उड़ानों का फैसला लिया. 10 अक्टूबर से पटना से दिल्ली के बीच उड़ान की शुरुआत होगी. इसके साथ ही पटना के लिये अहमदाबाद और हैदराबाद के बीच उड़ानों की शुरुआत 11 अक्टूबर से की जायेगी.
एयर इंडिया की विमानें
इसके अलावा एयर इंडिया की तरफ से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से पटना के बीच फ्लाइटें शुरू की जायेंगी. मालूम हो फ्लाइट की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद त्योहार पर किसी भी तरह घर पहुंचना लोगों के लिये ज्यादा जरूरी है. ऐसे में ट्रेन में सीट फुल होने पर वे फ्लाइट्स के टिकट ले रहे हैं.
फ्लाइट की टिकटों के बढ़े दाम
जानकारी के मुताबिक, पटना-दिल्ली के बीच 18 अक्टूबर को फ्लाइट का किराया 10000-19000 रुपये है. हालांकि, 20 अक्टूबर को 6000-20000 रुपये के बीच है. पटना-मुंबई के बीच 20 अक्टूबर को भाड़ा 12000-21000 रुपये, बेंगलुरु के लिये 13000-18000, कोलकाता के लिये 4000 रुपये और बेंगलुरु के लिये 13000-18000 रुपये है. इसी तरह से अन्य शहरों से भी पटना के लिये फ्लाइट की टिकटों के दाम में दो से तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है.
Also Read: INDIA Seat Sharing: लालू-तेजस्वी ने बुला ली इमरजेंसी बैठक, क्या महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?
The post Bihar News: बिहार के इस जिले के लिये इन बड़े-बड़े शहरों से होगी 7 नई उड़ानों की शुरुआत, जानिये पूरा डिटेल appeared first on Naya Vichar.