Bihar Road Accident: मोतिहारी में होली की रात को एक अनियंत्रित कार हादसे का शिकार बनी. शुक्रवार की देर शाम को एक कार अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाहरदिवारी काफी दूर तक पूरी तरह टूट गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
स्कूल की बाउंड्री तोड़कर घुसी कार
पूर्वी चंपारण के फेनहारा-मधुबन रोड स्थित थाना के जीवी कृष्णानगर मध्य विद्यालय की 25 फीट बांउड्री को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.भीषण एक्सीडेंट में कार में सवार तीन व्यक्तियों में से एक युवक की मौत इलाज के लिये ले जाने के क्रम में हो गयी.मृतक मधुबन थाना क्षेत्र के टीकम गांव निवासी मटूकधारी कुशवाहा का 33 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुशवाहा है.
ALSO READ: Bihar News: मोतिहारी में मुखिया के दरवाजे पर खून की होली, चाकू मारकर युवक की हत्या, 13 लोग गिरफ्तार
तीन दोस्त लौट रहे थे वापस
घायलों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के मिरयासी गांव के जीतेश कुमार सिंह व तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह निवासी ओमप्रकाश पांडेय के रूप में हुई है.बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात फेनहारा थाना क्षेत्र से अपने दोस्तों को घर छोड़कर तीनों मधुबन आ रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री से टकरा गयी.
होली की रात हुए हादसे से पसरा मातम
वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. होली के रात हुई इस घटना की वजह से मातम पसरा हुआ है.
The post Bihar News: मोतिहारी में 3 दोस्तों को काल ने घेरा, स्कूल की बाउंड्री तोड़कर घुसी कार, एक युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.