Bihar News: हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्द को लेकर देश में हलचल मची हुई है. सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में समाचार बिहार के बक्सर जिले से सामने आई है, जहां के रहने वाले सेना के जवान को उसके शादी के ठीक एक दिन बाद सरहद से बुलावा आया. बस फिर क्या था, जवान सब कुछ छोड़कर सीधे जम्मू के लिए रवाना हो गया. बता दें कि, नंदन गांव निवासी भगवान यादव के बेटे त्यागी यादव की केसठ गांव की प्रिया कुमारी से शादी हुई थी.
‘देश के लिए जान भी दे देंगे’
बता दें कि, दोनों की शादी 8 मई को हुई थी और इसके ठीक एक दिन बाद यानी कि 9 मई को सेना से बुलावा आया. जिसके बाद वह जम्मू के लिए रवाना हो गया. जानकारी के मुताबिक, त्यागी यादव बॉर्डर एरिया में एक संवेदनशील पोस्ट पर तैनात हैं. त्यागी यादव की माने तो, उनका कहना है कि, ‘शादी और परिवार अपने जगह है. मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है. उसके लिए जान भी दे देंगे. ऐसे मौके पर घर छोड़कर जाना बुरा तो लगता है लेकिन खुशी है कि, देश को मेरी जरूरत है.’
‘मुझे अपने पति पर गर्व है’
बता दें कि, गांव में जवान की शादी और शादी के ठीक एक दिन बाद बुलावा आते ही ड्यूटी के लिए लौट जाना, पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, त्यागी यादव की नई नवेली दुल्हनिया प्रिया कुमारी ने कहा कि, मैं अपने पति के इस कर्तव्यनिष्ठ फैसले का समर्थन करती हूं. मुझे उन पर गर्व है. इस तरह से बता दें कि, त्यागी यादव के परिवार से अन्य दो लोग भी सेना में तैनात हैं.
Also Read: 6 लाख सुपारी देकर सगे भाई को मरवा दी गोली, बिहार के नवगछिया में कारोबारी हत्याकांड का हुआ खुलासा
The post Bihar News: शादी के ठीक एक दिन बाद सरहद से आया जवान को बुलावा, नई नवेली दुल्हनिया को छोड़ हुआ जम्मू रवाना appeared first on Naya Vichar.