Bihar News: सासाराम में एक लापता युवक का शव बरामद हुआ है. शहर के सागर मोहल्ला से 13 मई को युवक लापता था जिसका शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय सहवाज गद्दी के रूप में की गयी है.
एक सप्ताह से लापता था युवक
बताया जाता है कि सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी का 18 वर्षीय पुत्र सहवाज गद्दी बीते 13 मई से लापता था. परिजन बीते एक सप्ताह से उसे ढूंढ भी रहे थे. लेकिन अचानक उसका शव बरामद हुआ तो सनसनी फैल गयी. शव मिलते ही कोहराम मचा हुआ है.
रोहतास एसपी भी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद पहुंचे और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
(सासाराम से डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
The post Bihar News: सासाराम में लापता युवक का मिला शव, एक सप्ताह से सहवाज को ढूंढ रहे थे परिजन appeared first on Naya Vichar.