Bihar News: सीतामढ़ी से बड़ी समाचार सामने आ रही है. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत के कंचनपुर गांव में बुधवार को पोखर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी. तीनों लड़कियां अन्य सहेलियों के साथ पोखर से मिट्टी लाने गयी थी. लड़कियों की डूबने से मौत की समाचार से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर दारोगा पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
पंचनामा तैयार कर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मृत लड़कियों में गांव के मिथुन राय की पुत्री सुधा कुमारी(9 वर्ष), रवींद्र राय की पुत्री नंदनी कुमारी(8 वर्ष) एवं उमा राय की पुत्री आरती कुमारी(13 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृत लड़कियों के घरों में चीत्कार मचा है. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मुकेश कुमार यादव व जिला पार्षद देवेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृत लड़कियों के परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दिया.
शादी में शामिल होने ननिहाल आये बालक की पोखर में डूबने से मौत
सीतामढ़ी के बथनाहा थाना मुख्यालय के समीप बथनाहा पश्चिमी पंचायत में तालाब में डूबकर बुधवार को एक किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक की पहचान बैरगनिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी जैनेंद्र साह के 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रौशन बथनाहा पश्चिमी पंचायत निवासी अपने नाना सुरेंद्र साह के घर शादी में शामिल होने अपनी मां के साथ आया हुआ था.
बुधवार की दोपहर कुछ बच्चों के साथ पोखर में स्नान करने के गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने घटना से अन्यभिज्ञता जाहिर की और सूचना मिलने पर आगे की कार्यवाई की बात कही. वहीं, स्थानीय पंसस अनीता देवी अपने पति राजू सिंह के साथ वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करने की बात कही.
Also Read: Video Viral: भागलपुर में ब्लू ड्रम के डर से भागा पति, शरीर पर पेट्रोल डालकर की…
The post Bihar News: सीतामढ़ी में डूबने से चार की मौत, कंचनपुर गांव में तीन लड़कियां पोखर में एक साथ डूबी appeared first on Naya Vichar.