Bihar Police: पटना. बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस लाइन में जवानों के बीच फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में एक जवान ने अपने साथी की गोली मार हत्या कर दी है. इंसास रायफल से सोनू कुमार को करीब एक दर्जन गोलियां मारी है. जिससे घटनास्थल पर ही सिपाही सोनू कुमार की मौत हो गई. घटना शनिवार की रात लगभग 12 बजे की है. एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मृतक सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वही हत्या करनेवाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से इंसास राइफ़ल की गोली के 12 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर छानबीन कर रही है.
आरोपित जवान गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन के बैरक में जवान सोए हुए थे, अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. जवान व पुलिस लाइन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोनू कुमार का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे. गोली मारनेवाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया. उसके पास मौजूद इंसास रायफल को जब्त कर लिया गया.
इंसास रायफल का किया इस्तेमाल
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सर्वजीत इंसास रायफल लेकर फायरिंग कर रहा था और उसने सिपाही सोनू के सिर में कई गोलियां दागी. कहा जा रहा है कि पुलिस लाइन में गोलीबारी से वहां दहशत का माहौल हो गया है. सोनू को मौत के घाट उतारने के बाद सर्वजीत रायफल लेकर छत पर चढ़ गया. इसके बाद वहां पगली घंटी बजानी पड़ी है. सर्वजीत को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.
सोनू को एक के बाद एक मारी 11 गोली
मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि सर्वजीत और सोनू के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद सर्वजीत ने सोनू को गोलियों से छलनी कर दिया. कहा जा रहा है कि सिपाही सोनू कुमार को 11 गोलियां मारी गई हैं. इधर, पुलिस लाइन में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने गहनता से इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी सिपाही परमजीत से फिलहाल पूछताछ जारी है.
Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान
The post Bihar Police: बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, सिपाही को एक के बाद एक मारी 11 गोली appeared first on Naya Vichar.