Bihar Politics पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पहुंच गए. वे सुबह सुबह अपने काफिले के साथ ललन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. सीएम नीतीश का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय है. उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है. ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
ललन पर खास जिम्मेदारी
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर हो रहा है. मोदी कैबिनेट में ललन सिंह पंचायती राज मंत्री हैं. ऐसे में ‘पंचायती राज दिवस’ पर पीएम मोदी का बिहार दौरा पूरी तरह सफल हो, इसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के ऊपर है. यह कार्यक्रम सीधा उनके विभाग पंचायती राज से जुड़ा है. ललन सिंह रैली को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे मधुबनी के साथ ही आसपास के करीब 10 जिलों में लगातार सक्रिय हैं, जिससे रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटे.
नीतीश कुमार ने जाना तैयारियों का अपडेट
सूत्रों के अनुसार ललन सिंह से नीतीश कुमार की हुई यह मुलाकात बिहार में पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने को लेकर ही हुई है. बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी माना जा रहा है. मधुबनी की सभा से बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ ही रैली में भारी भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराना भी अहम है. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश और ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है.
बिहार को मिलेगा बड़ा तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे में बिहार के लिए कई बड़ी घोषनाएं करेंगे. वहीं रेलवे से जुडी कई योजनाओं की शुरुआत भी होगी, जिसमें नई ट्रेनों के परिचालन भी शामिल हैं. रेलवे सूत्रों के पीएम मोदी के एलान के बाद सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी. इसके अलावा वो सहरसा से मुंबई के बीच अमृत हिंदुस्तान ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं बिहार के लोग भी अब वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे. जयनगर से पटना के बीच नमो हिंदुस्तान रैपिड रेल चलेगी जिसे पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान
The post Bihar Politics : नीतीश कुमार सुबह सुबह पहुंचे ललन सिंह के घर, मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का लिया अपडेट appeared first on Naya Vichar.