Bihar Politics : देश में जहां एक तरफ होली और जुमा को लेकर बयानबाजी हो रही है. वहीं बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. दरअसल, मुजफ्फर के कांटी विधानसभा से एमएलए इसराइल मंसूरी ने अपने समर्थकों के साथ होली स्पोर्ट्सी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लमानों को होली के रंग से परहेज नहीं है. ये इत्तेफाक ही है कि रमजान के पवित्र महिने में जुमे के दिन होली का त्योहार भी पड़ गया है. ऐसे में इसे नेतृत्वक मुद्दा बना दिया गया है. हर पार्टी इसे अपने नफे नुकसान के हिसाब से बयान देने में जुटी है, हालांकि प्रशासन और आम लोग इसे सर्वधर्म समभाव के साथ मनाना चाहते हैं.
आरजेडी नेता ने रोजा रख कर होली स्पोर्ट्सी
बिहार के तमाम जिला प्रशासन ने असमाजिक तत्वों और गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने की पूरी तैयारी भी कर रखी है. होली से ठीक एक दिन पहले आरजेडी नेता ने रोजा रख कर होली स्पोर्ट्सी और ये साफ कर दिया कि किसी भी मुसलमान को होली के दिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, हर कोई अपने-अपने धर्म के हिसाब से अपने पर्व को मनाए और शांति बनाए रखे. किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचे.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
होली और रमजान को लेकर नेतृत्व तेज
वहीं इस पूरी नेतृत्व में सबसे असहज और परेशान है तो जेडीयू है, जिसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के लोग बार-बार बयानबाजी करके जेडीयू के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. जेडीयू को तो बीजेपी के बड़बोले नेताओं को चेतावनी तक देनी पड़ी. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने चेतावनी देते हुए कहा, “विवादास्पद मुद्दा उठाना व उस पर बयानबाजी करना तुंरत बंद करें. नीतीश राज में माहौल खराब करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : अररिया : दरोगा की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम
इसे भी पढ़ें : लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है हिंदुस्तान का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
The post Bihar Politics : पहले रखा रोजा फिर स्पोर्ट्सी होली, RJD विधायक के इस कदम से हर कोई हैरान appeared first on Naya Vichar.