Bihar Politics: पटना. बिहार प्रशासन के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि वो जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को अदालत में घसिटेंगे. प्रशांत किशोर पर अशोक चौधरी मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे. जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर अपनी बेटी के लिए टिकट खरीदकर सांसद बनवाने का आरोप लगाया था. जिसपर मंत्री अशोक चौधरी का जवाब आया है. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे प्रशांत किशोर के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनपर मानहानि का केस कर रहे हैं.
मानहानि का केस तैयार
अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जो कहा है उनपर मानहानि का केस तैयार हो रहा है, उनके खिलाफ केस लड़ेंगे. उन्होंने कहा, “हम लोग तो दलित परिवार से आते हैं, हम तो उनसे तलवार, छूरा लेकर लड़ने जाएंगे नहीं, हमारे पास सामान्य नागरिक होने का जो संसाधन है उसका हम प्रयोग करेंगे. हमको लगता है कि हमें न्याय मिलेगा.” अशोक चौधरी की इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि उनकी बेटी को कैसे टिकट मिला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि उनको इनसब बातों से डर नहीं लगता. उन्हें डरानेवाला कोई पैदा नहीं हुआ है.
क्या बोले थे प्रशांत किशोर
जमुई में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी का नेतृत्वक चरित्र क्या है सबको पता है. उन्होंने अपनी बेटी को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया था. बिहार में किसी पार्टी या नेता की हिम्मत नहीं कि उनपर एक रुपया लेने का आरोप लगा सके. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम न तो सांसद है न विधायक, न ही बालू या शराब माफिया के लिए काम करते हैं. हमने जो धन अर्जित किया है वो अपनी मेहनत और बुद्धि से किया है. उन्होंने कहा कि हम जो भी संसाधन खर्च कर रहे हैं वो बिहार के गरीब लोगों के लिए खर्च कर रहे हैं. ताकि पैसे के अभाव में उन्हें नेतृत्व से दूर न होना पड़े.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
The post Bihar Politics: प्रशांत किशोर को अदालत में घसिटेंगे अशोक चौधरी, ठोकेंगे मानहानि का मुकदमा appeared first on Naya Vichar.