Bihar Politics विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हम सीना ठोक कर नेतृत्व करते हैं. इसकी एक बानगी लोकसभा चुनाव में बीजेपी देख चुकी है. कहा था पीएम नरेंद्र मोदी का हाई स्पीड में दौड़ रही विजय रथ की बिहार में कम कर देंगे. वह कर के दिखा दिया.
मुकेश सहनी मिशन 2025 के तहत ‘प्रशासन बनाओ, अधिकार पाओ’ कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है, अब समय आ गया है कि किए गए संघर्ष को परिणाम में बदला जाए.
झूठ की नेतृत्व नहीं करते
मिशन 2025 के तहत ‘प्रशासन बनाओ, अधिकार पाओ’ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनावी साल है. इस चुनावी साल में हमलोग कंधे से कंधा मिलाकर अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम झूठ की नेतृत्व नहीं करते हैं, बल्कि सीना ठोंक के नेतृत्व करते हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन से बिहार के दो युवाओ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने पीएम मोदी का रथ की गति को धीमा कर दिया था. यह ताकत आपकी शक्ति से प्राप्त हुआ है.उन्होंने कहा कि आज देश के अधिकांश राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन बिहार, झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में यह आरक्षण नहीं मिल रहा है. अपनी प्रशासन बनने के बाद सारी समस्याओं का हल हो जाएगा.
गांव गांव जाने का किया अपील
मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सभी लोग गांव-गांव में कैंप करें. पार्टी की नीतियों को गांवों तक पहुंचे और लोगों को अपने साथ जोड़ें. अब कुछ ही दिनों में चुनाव होना है. हमलोग महागठबंधन के साथ लालू यादव की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और तय है कि हम इस सामाजिक न्याय की लड़ाई जीतेंगे. अगर हम एकजुट हो जाएं, तो भाजपा शून्य पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें.. पटना में अब खड़े-खड़े पहुंच जायेंगे जंक्शन से जीपीओ गोलंबर, इस दिन से मिलेगी यह सुविधा
The post Bihar Politics: मुकेश सहनी का बीजेपी पर तंज, कहा-‘सीना ठोक के करते हैं नेतृत्व’ appeared first on Naya Vichar.