Bihar Politics: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. तमाम नेतृत्वक पार्टियों ने जीत को लेकर रणनीतियां तैयार कर ली है. ऐसे में बात करें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तो, इन दिनों वे फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. लगातार पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने चुनाव को लेकर खास तैयारी की है.
120 दिनों में 243 सीटों को साधेंगे
दरअसल, प्रशांत किशोर 120 दिनों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस 120 दिनों में पीके बिहार की 243 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. बता दें कि, इस यात्रा की शुरूआत प्रशांत किशोर 20 मई से करेंगे. एक-एक सीट के लिए जनसमर्थन जुटायेंगे. छपरा के सिताब दियारा से यात्रा की शुरूआत करेंगे. हर दिन 2 विधानसभा सीटों में वे पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. लोगों से वोट की अपील करेंगे.
पहले तीन दिनों का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है…
बता दें कि, जनसुराज की ओर से यात्रा के पहले तीन दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 20 मई को प्रशांत किशोर संपूर्ण क्रांति के सूत्रधार जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से दोपहर 3 बजे यात्रा पर निकलेंगे. तो वहीं अगले दो दिन उनकी यात्रा सारण जिले के मांझी और एकमा विधानसभा क्षेत्र में रहेगी. इस दौरान 21 मई को मांझी में दोपहर 1.30 बजे पहली जनसभा होगी और शाम 5 बजे जलालपुर में दूसरी. इसके अलावा 22 मई को भी यात्रा के दौरान दो सभा होगी. पहली सभा दोपहर 2 बजे लहलादपुर और दूसरी शाम 5 बजे करनपुरा में होगी. इस तरह से प्रशांत किशोर दूसरी बार बिहार में यात्रा पर निकलने वाले हैं.
Also Read: गयाजी: चावल चोर शिक्षक पर एक्शन, डीएम ने कर दी बड़ी कार्रवाई
The post Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले PK की बड़ी तैयारी, एक-एक सीट के लिए बनी रणनीति appeared first on Naya Vichar.