Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा ) चीफ चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसको लेकर उपाय होने चाहिए. उन्होंने अपराधियों को कठोर सजा मिलने की भी बात कही. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जो चिंता की बात है. ये विश्वास जरूर है कि इस बात को बिहार प्रशासन ने पूरी गंभीरता से लिया है. मैं केंद्र प्रशासन का जरूर हिस्सा हूं, लेकिन राज्य प्रशासन में भी सहयोगी होने के नाते मैंने समय-समय पर इन विषयों को उठाने का काम किया है.
व्यक्तिगत आरोप लगाना सही नहीं
चिराग पासवान ने कहा कि मैं मानता हूं कि इस घटना से सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन पूरी मजबूती से काम करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी नेतृत्वक दल द्वारा मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाना और उनके बारे में बोलना नेतृत्वक दृष्टि में सही नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें नीतियों पर घेरिए. प्रशासन जवाब देने को तैयार है और देना भी होगा.
इसे भी पढ़ें: Doctor Murder in Patna: डॉक्टर सुरभि मर्डर केस में 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस को देर से बताया गया, खून का दाग भी नहीं मिला
अपराधी को बख्शा जाना नहीं चाहिए
चिराग पासवान ने कहा, “राज्य का लॉ एंड ऑर्डर प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. बिहार में हम लोग प्रशासन का हिस्सा नहीं हैं. हम लोगों को पास संख्या नहीं है. अगर हम लोग प्रशासन का हिस्सा होते तो और मजबूती से अपनी बात रखते. हमारी पार्टा का कोई सदस्य हो, गठबंधन का कोई सदस्य हो, या फिर कोई व्यक्ति जो असामाजिक सोच रखता हो. जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. किसी का भी संरक्षण किसी अपराधी के प्रति नहीं होगा.”
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
The post Bihar Politics: ‘हमलोग प्रशासन का हिस्सा होते तो…’, चिराग पासवान ने अपने ही गठबंधन की प्रशासन पर उठाये सवाल appeared first on Naya Vichar.