Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बताया है कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात तथा ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की संभावना है.

एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान
बिहार मौसम सेवा केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 48 घंटों के में नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा, पटना और रोहतास जिलों के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटों में कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, अरवल, पटना, शेखपुरा, बांका और जमुई जिलों में 30 – 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.
The post Bihar Rain Alert: पटना समेत बिहार के 4 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट appeared first on Naya Vichar.