शेखपुरा. डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिले के सभी प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ स्वीप, कुशल युवा कार्यक्रम एवं लू,हीट वेव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी. कुशल युवा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया गया कि विकसित बिहार के 07 निश्चय के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं जिला नियोजनालय द्वारा युवाओं के लिए संचालित-मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है. बैठक में प्रबन्धक, डीआरसीसी के द्वारा बताया गया की कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले को वर्ष 2025-26 के लिए 5200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसको प्राप्त करने के लिए विगत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस योजना से जोड़ा जाना है इसमें विद्यालयों का सहयोग अपेक्षित है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे सभी छात्र जिनकी आयु 20-25 वर्ष हो तथा सिर्फ इंटर पास है और आगे उच्च शिक्षा प्राप्त नही किये हैं और न ही कर रहे हों तथा रोजगार की तलाश में हैं उन्हे प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि अधिकतम दो वर्षों तक देय है. वही, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15-25 वर्ष के युवा स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद अधिकतम 30 वर्ष के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु 04 लाख तक आर्थिक सहायता, शिक्षा ऋण के रूप में दिया जाता है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि विद्यालय में वैसे छात्र जिन्होंने अभी तक अपना विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र नहीं लिया है, उनको चिह्नित करते हुए स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके लिए डीआरसीसी कार्यालय एवं विद्यालयों से आपसी समन्वय स्थापित करें तथा योग्य लाभुकों को लाभ उपलब्ध करायें. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता प्रतिशत एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने को लेकर चर्चा करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों से इसमें सहयोग की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि जिले के दोनो विधानसभा में वोट प्रतिशत में वृद्धि हो. प्रत्येक प्रधानाध्यापक विद्यालयों में संचालित स्मार्ट क्लास या मॉर्निंग प्रार्थना के समय बच्चों को निर्वाचन का महत्व के साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन से संबंधित विभिन्न फोटो,वीडियो के माध्यम से उन्हें अवगत कराए ताकि वे स्वयं ही इससे अवगत हो और दूसरों को भी इसकी जानकारी दे. इसके अतिरिक्त भयंकर गर्मी एवं हीटवेव, लू चमकी बुखार को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विद्यालय में छात्रों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर बचाव के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित कराएं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bihar Sharif News : जिले के प्लस-टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीडीसी ने की बैठक appeared first on Naya Vichar.