Bihar Tourist Place: अब कश्मीर के जैसे खूबसूरत वादियों के बीच हाउसबोट का मजा लेना है तो इसके लिये आपको बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार के कैमूर जिले में लोगों को बेहद खास सुविधा मिलने वाली है. दरअसल, यहां के दुर्गावती डैम को डेवलप किया जा रहा है. इसके साथ ही इसे एक टूरिस्ट हब के रूप में तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह जगह लोगों के लिये फेवरेट बन सकता है.
जल्द ही लोगों को मिलेगी हाउसबोट की सुविधा
जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती डैम में हाउसबोट की सुविधा मिलने वाली है. इसके जरिये लोगों को कश्मीर वाले डल झील और खूबसूरत वादियों में रहने के जैसा ही महसूस हो सकेगा. पहाड़ियों से घिरा यह डैम धीरे-धीरे लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. यहां पर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने का रोमांच और सुकून के पल बिता सकेंगे.
पर्यटन विभाग की खास तैयारी
दरअसल, इसे लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ जल्द ही इसे आम लोगों के लिये भी शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो, दुर्गावती डैम को ही करमचट डैम कहा जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवा और पानी की लहरें लोगों को खूब आकर्षित करती है. यहां सालों भर पानी रहने के कारण लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
हाउसबोट में क्या मिलेगी सुविधाएं?
हाउसबोट में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, यहां लोगों को एसी वाले कमरे का मजा मिल पायेगा. इसमें किचन, बाथरूम, कंफर्टेबल सोफा, हैंगिंग चेयर के साथ 8 से 10 लोगों के बैठने की सुविधा भी मिलेगी. सबसे खास फैसिलिटी होगी, यहां मिलने वाला लग्जरी बेड. फिलहाल, हाउसबोट का ट्रायल चल रहा, अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसे आम लोगों के लिये शुरू कर दिया जायेगा.
कैमूर की पहाड़ियां लोगों के बीच फेमस
दरअसल, कैमूर की पहाड़ियां लोगों को खूब भाती है. कई लोग यहां की शांत वादियों में सुकून के पल बिताने के लिये पहुंचते हैं. पहाड़ियों की हरियाली और झील का नजारा लोगों को कश्मीर वाली फीलिंग देती है. ऐसे में हाउसबोट के शुरू होने से रोमांच दोगुना हो सकता है.
Also Read: Bihar Road Accident: बिहार में भयंकर रोड एक्सीडेंट, पति-पत्नी और शिशु की दर्दनाक मौत, गाड़ी में 7 लोग थे सवार
The post Bihar Tourist Place: कश्मीर जैसी वादियों का मजा अब बिहार में, इस जिले में हाउसबोट की सुविधा, दिलकश नजारे का ले सकेंगे मजा appeared first on Naya Vichar.