Bihar Vidhansabha Election: प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसी बीच बिहार राज्य स्त्री आयोग ने स्त्रीओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
आयोग ने कहा है कि चुनावी माहौल में किसी भी नेतृत्वक दल के नेता या प्रत्याशी द्वारा स्त्री उम्मीदवारों या स्त्री मतदाताओं के खिलाफ अभद्र या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया तो उस पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.
किसी भी प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं
राज्य स्त्री आयोग ने इस मुद्दे को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. इसमें आयोग ने स्पष्ट किया कि स्त्री उम्मीदवार या मतदाता के खिलाफ अभद्र भाषा या अपमानजनक टिप्पणी की किसी भी स्थिति में सख्त कार्रवाई होगी.
आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस दिशा-निर्देश से अवगत कराने को कहा है. आम स्त्रीओं से भी अपील की गई है कि यदि किसी प्रत्याशी द्वारा स्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाए, तो वे तुरंत आयोग को इसकी जानकारी दें. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर अध्यक्ष और सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं.
अक्टूबर में विशेष कार्यक्रम
स्त्री आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह से राज्य के कॉलेजों और प्रशासनी संस्थानों में “स्त्री आयोग आपके संस्थान” कार्यक्रम शुरू कर रही है. इस दौरान आयोग की टीम छात्राओं और संस्थानों के अन्य सदस्यों से बातचीत करेगी, उनकी समस्याएं सुनेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि चुनावी माहौल में स्त्री प्रत्याशी या मतदाताओं के खिलाफ कोई अनुचित टिप्पणी न हो. यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि चुनावी सुरक्षा और सम्मान के प्रति संदेश भी मजबूत करेगी.
जारी दिशा-निर्देशों में आयोग ने साफ कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी स्त्री प्रत्याशी के जीवन पर व्यक्तिगत आलोचना नहीं होगी. धर्म, समुदाय, जाति या भाषा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी. प्रत्याशी के परिवार या उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग नहीं होगा. स्त्री प्रत्याशी की शिक्षा, पेशा या कार्यों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी भी बर्दास्त नहीं की जाएगी.
राज्य स्त्री आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो आयोग स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा. उन्होंने नेतृत्वक दलों से अपील की कि वे अपने उम्मीदवारों को इस दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए सख्ती से निर्देशित करें.
स्त्री सुरक्षा और सम्मान चुनाव का हिस्सा
इस पहल का उद्देश्य केवल शिकायतों पर कार्रवाई करना नहीं है. यह स्त्रीओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश भी है. आयोग का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में स्त्रीओं की गरिमा और उनका आत्मसम्मान सबसे अहम हैं. प्रत्याशियों और नेताओं को यह समझना होगा कि स्त्री उम्मीदवार या मतदाता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ भी है.
इस दिशा-निर्देश के पालन से बिहार विधानसभा चुनाव में स्त्रीओं के प्रति सम्मान का माहौल बनेगा. यह न केवल स्त्री प्रत्याशी और मतदाताओं को सशक्त करेगा, बल्कि चुनावी लोकतंत्र की गरिमा भी बनाए रखेगा.
Also Read: Patna News: पटना में ऑटो और ई-रिक्शा पर अनिवार्य होगा बारकोड, यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई पहल
The post Bihar Vidhansabha Election: बिहार चुनाव में स्त्रीओं पर अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं, आयोग ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश appeared first on Naya Vichar.