Bihar Walla Board Topper 2025: सपना कुछ बड़ा करने का है तो सही दिशा में मेहनत जरूरी है. सफलता के लिए दृढ़ संकल्प होकर अगर सही दिशा में काम किया जाए तो मंजिल मिल ही जाती है. यह कर दिखाया है बिहार वाला बोर्ड के छात्र बाॅबी ने. उन्होंने बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सफलता का पहला पड़ाव पार किया है. अब उनका सपना आईआईटी से पढ़ाई करने का है. आइए जानते हैं बाॅबी (Bobby) की सफलता की कहानी और स्ट्रैटेजी के बारे में.
पटना के बाॅबी के इतने अंक (Bihar Walla Board Topper 2025)
पटना के दानापुर के रहने वाले बाॅबी ने बताया कि उनके पिता रेलवे में कोच अटेंडेंट हैं और उनकी मां हाउसमेकर हैं. वह अपनी पढ़ाई के साथ बच्चों को मैथ, साइंस और इंग्लिश भी पढ़ाते हैं. उनका एक छोटा सा कमरा सिर्फ किताबों से भरा हुआ है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 469 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है. उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है. 9वीं और 10वीं की पढ़ाई श्री सियाराम सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. इसके अलावा उन्होंने बैच बिहार बोर्ड वाला (Bihar Walla Board) के साथ अपनी ऑनलाइन पढ़ाई की यात्रा शुरू की थी. वह अभी फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के साथ सीख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर
शुरुआत से बड़ा करने की सोच (Bihar Walla Board Topper 2025)
बाॅबी (Bobby) बताते हैं कि वह होम ट्यूशन देते हैं और वह शुरू से ही बड़ा करने का सोच रहे हैं. 8वीं के बाद से वह अपनी फीस खुद वहन करते हैं. जब उन्हें फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के बारे में पता चला और उन्होंने वहीं बैच स्टार्ट करने के लिए सोच लिया था. ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफलाइन नोट्स तैयार कर उन्होंने सफलता हासिल की.
IIT मद्रास जाने का है सपना (Bihar Walla Board Topper 2025)
बाॅबी ने बताया कि उनका सपना इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) मद्रास में जाने का सपना है और वहां से पढ़ाई करना चाहते हैं. मैथ उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है और वह आगे की तैयारी करने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: टीना और रिया डाबी के बाद…मिश्रा बहनों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा, एक साथ बनीं IAS
The post Bihar Walla Board Topper 2025: संघर्ष से मिल रही उड़ान…बिहार बोर्ड वाला का साथ, IIT में जाने का सपना appeared first on Naya Vichar.