Bihar Weather: बिहार के आधे जिलों में इन दिनों सुबह के समय शीतलहर और घना कुहासा का प्रकोप दिख रहा है. दिन में धूप की वजह से कनकनी से राहत मिल रही है. गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में घना कुहासा छाया रहा. इस दौरान यात्रा करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर गाड़ियां रेंग रही थी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre Patna) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया था. इसी कड़ी में आइएमडी पटना ने बताया है कि 2 फरवरी तक बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

19 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के 19 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला शामिल है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
रात में बढ़ेगी गर्मी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार से अगले दो दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. आइएमडी पटना ने ने पूर्वानुमान में बताया कि गुरुवार की रात से ठंड में कमी आने के आसार है. बता दें कि बुधवार को बिहार की राजधानी पटना समेत 26 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पूर्णिया, कटिहार में सुबह के समय अति घना कोहरा छाया रहा. बिहार के बक्सर जिले में सबसे कम 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का भी दिखेगा असर
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि फरवरी महीने के शुरूआती दिन में धूप देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. पछुआ हवा की वजह से राज्य में तापमान में उतर-चढ़ाव जारी रहेगा. इसके अलावा इस सप्ताह में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वेस्टर्न हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है. इस वजह से बिहार में भी मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Ring Road: बिहार के इस जिले में बनने जा रहा है दो-दो रिंग रोड, बजट और रूट भी हो गया तय
The post Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में अगले 48 घंटे छाया रहेगा घना कुहासा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट appeared first on Naya Vichar.